Visitors have accessed this post 211 times.
सिकंदराराऊ : संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ) को लेकर एक बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय में किया गया।
बैठक में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई के सम्बन्ध में स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से संवेदीकरण , नगर में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित रखना , नगर में फॉगिंग करना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई हाई रिस्क इलाकों की सूची में उल्लिखित स्थानों पर सघन वेक्टर नियंत्रण एवं संवेदीकरण गतिविधियों संपादित करना , नगर में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करना, शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान संचालित करना, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों ,कचरों की सफाई करना , उथले हैण्डपम्पों का प्रयोग रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित किया जाना , हैण्डपम्पों के पास अपशिष्ट जल के निकलने हेतु सोक-पिट का निर्माण , शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता के अनुश्रवण के लिये बैक्टीरियोलॉजिकल , वायरोलॉजिकल जाँच , आबादी में मिनी पब्लिक वाटर सप्लाई (एम•पी•डब्ल्यू•एस•) टैंक टाईप स्टैंण्ड पोस्ट (टी•टी•एस•पी•) की मानकों के अनुसार स्थापना एवं अनुरक्षण , जल भराव तथा वनस्पतियों की वृद्धि को रोकने के लिए सड़कों हेतु निर्माण करना , सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को नियमित रूप से हटाया जाना , नगर मलिन बस्तियों के संवेदनशील आबादी समूहों में अपनी गतिविधियों को केंद्रित करना , संवेदनशील इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौच से मुक्त (ODF) करना , संवेदनशील इलाकों कों तथा नगर मलिन बस्तियों में विभागीय गतिविधियों की प्रगति आख्या भौतिक प्रगति के अभिलेखीकरण के साथ तैयार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ के डॉक्टर व नगर पालिका के सभासद, समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :