Visitors have accessed this post 165 times.
सिकंदराराऊ : गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री समाज कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कस्बा में दलित बस्तियों का भ्रमण कर समस्याएं सुनी और माटी चावल भी एकत्रित किए । इसके बाद उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया और लोगो को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए ।
गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण का लखनऊ से आगमन हुआ । इस दौरान भारी संख्या में भाजपाइयों द्वारा एटा रोड स्थित गांव मुगलगढ़ी के निकट उनका फूल मालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया गया । इसके बाद मंत्री कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर पहुंचे । जहां उन्होंने दलित बस्तियों का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को सुना । प्रभारी मंत्री एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने संयुक्तरूप से मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत माटी एवं चावल भी एकत्रित किए । बाद में प्रभारी मंत्री स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहां उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण किया और 20 लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए । इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत लोग अपना व अपने परिवार का निशुल्क उपचार करा सकेंगे।
इस मौके पर सीएमओ डा मंजीत सिंह, सीएचसी प्रभारी डा राज वर्मा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, बबलू सिसोदिया, पुरदिलनगर चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, भाजपा नेता देवेंद्र राघव, बबलू सिसोदिया , नरेंद्र सिंह, मुकुल गुप्ता, प्रवीण वार्ष्णेय डॉबी भाई, अभिषेक वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :