Visitors have accessed this post 177 times.
हसायन क्षेत्र के गाँव कानऊ मैं सोमवार को कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन लोकप्रिय नेता सुमन्त किशोर सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला मैं भूरा क्लव और बच्चू क्लब की टीमें आमने-सामने हुई। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुमन्त किशोर सिंह ने कहा कि आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं। जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। कानऊ के ग्रामीणों द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर।। प्रदधूम्न उपाध्याय जोधपाल सिंह अबधेश कुमार अमित शर्मा राहुल जादौन पवन ठाकुर महीपाल सिंह इन्द्रेश सिंह श्यामवीर सिंह टाइगर महेश सिंह अमित जादौन समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। इसके पूर्व कानऊ गांव पहुंचने पर युवाओं ने सुमंत किशोर सिंह को पटका पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :