Visitors have accessed this post 180 times.
दिनांक 17 सितंबर 2023 को ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन, आगरा रोड मुकुंदपुर स्थित उदय गार्डन निकट कर्पूरी ठाकुर जागृति केंद्र अलीगढ़ पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद तथा कैडर प्रभारी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय सुदामा प्रसाद नंद गोरखपुर से पधारे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद, कैडर प्रभारी सुदामा प्रसाद नंद, मंडल अध्यक्ष रोहतास कुमार नंद, मास्टर हरिकिशन, देवी सिंह रुहेला, राकेश कुमार वर्मा एडीओ आदि के साथ विधिवत दीप प्रज्वलित कर तथा महापुरुषों के छवि चित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर की गई। सुदामा प्रसाद नंद ने बुद्ध वंदना से प्रशिक्षण की शुरुआत की तथा बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षक महोदय द्वारा नंद राजवंश के इतिहास तथा ब्रिटिश साम्राज्य के समय मैं वर्ण व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला प्रशिक्षण को उपस्थित सभी बंधुओ ने ठीक से सुना तथा आवश्यक बातों को अपने नोटबुक में नोट किया प्रशिक्षण पूर्वाहन11:00 बजे से 3:00 बजे तक चला । उसके बाद विशिष्ट अतिथि मैनपुरी से विधायक प्रत्याशी रहे तथा सरदार भगत सिंह जन सेवा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरवनंद, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ विनोद सविता, उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे चौधरी महेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सूरजपाल सिंह राना, एडवोकेट सरदार मुकेश सैनी आदि ने समाज में फैली कुतियों को दूर करने, समाज को एकत्रित करने आदि के संबंध में अपने उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में शताब्दी वर्ष में चल रहे। समाजसेवी वयोवृद्ध रेवती प्रसाद वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमारनंद, सुदामा प्रसादनंद, डा विनोद सविता, गौरव नंद, सूरजपाल राना तथा सरदार मुकेश सैनी एडवोकेट का शाल उड़ाकर तथा नंद पदक सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में लेखक व समाज चिंतक शिवकुमार राजोरिया ने प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद के जीवन दर्शन पर लिखी गई पुस्तक को उपरोक्त अतिथियों को प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 200 समाज बंधुओ ने प्रतिभाग किया,जिनमें प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रबोस निराला, सुरेंद्र सिंह एसडीओ, दिनेश सविता, अखिलेश सविता, सत्यदेव राजोरिया एडवोकेट,दिनेश सिंह, रामफल, कल्याण सिंह फौजी, श्रीनिवासनंद, राजेंद्र सविता प्रधान, शैलेश कुमार प्रधान, पंकज ठाकुर, मास्टर सुभाष चंद्र,राहुल कुमार, सोनम कुमारी, विद्या देवी, विष्णु सविता, सोनू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, श्योराज सिंह, सुकेश सविता,अजीत कुमार बालाजी, धर्मवीर सिंह , डॉक्टर कैलाश कुमार, बांकेलाल श्रीवास्तव , जितेंद्र सिंह, मुन्नालाल दरोगा जी, गगन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद माननीय प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद , प्रदेश उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद नंद तथा पूर्व मंत्री विधायक चौधरी महेंद्र सिंह द्वारा कर्पूरी ठाकुर जागृति केंद्र पर ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ जनपद तथा अलीगढ़ महानगर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :