Visitors have accessed this post 182 times.
हाथरस : हाथरस शहर के सुप्रसिद्ध लक्की मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों को लेकर आज पूर्व सासंद राजेश दिवाकर ने तहसील की टीम व पुरातत्व विभाग की टीम के साथ साथ पालिका की टीम को लेकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जिसमे मेला परिसर में सड़क व अन्य कार्यो को देखा,उसी समय बाल्मीक समाज के दर्जनों लोगों ने मेला क्षेत्र में स्थित बाल्मीक शिविर की टूटी बाउंड्री को सही कराने का पूर्व सासंद राजेश दिवाकर से निवेदन किया।जिसपर पूर्व सासंद ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ वाल्मीकि शिविर का निरीक्षण किया ,और जल्द ही टूटी बाउंड्री को लगवाने का आश्वाशन दिया। वही बाल्मीक समाज के लोगो ने पूर्व सासंद राजेश दिवाकर व तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार का दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसी के साथ साथ मेला क्षेत्र में अन्य मरम्मत के कार्य,व मेला में आने वाले दर्शनार्थियों की सभी मूलभूत सुविधाओं के कार्य पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी की तरफ से कराने के लिए पालिका की टीम को निदेशित किया।
इस मौके पर पूर्व सासंद राजेश दिवाकर ने बताया कि हमारे ब्रज क्षेत्र के ऐतिहासिक मेला श्री दाऊजी महाराज हमारे शहर की शान है। यहाँ प्रतिबर्ष मेले में दूर दराज से लाखों भक्त आते हैं । उनकी सुख सुविधाओं का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। जिसको लेकर हमारी तरफ से कोई कमी नही रहनी चाहिए ,इसी के चलते आज यहां निरीक्षण किया गया। और जल्द ही पालिका द्वारा सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
इस मौके पर तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार यादव, पुरातत्व विभाग से ए एस आई इन्जीनियर राज नारायण सतीश कुमार सब सर्किल इंचार्ज रवि शर्मा मेला लिपिक रमेश राजपूत राजकुमार चौधरी जे.ई.सिविल मुख्य सफाई निरीक्षक अभिलाष रायक बार निरीक्षक मुजाहिद हुसैन मेला ठेकेदार श्याम चौधरी दिलीप कुमार डब्बू मुख्य सफाई व्यवस्थापक मेला अनिकेत वाल्मीकि सभासद शाहरुख सभासद चौधरी राघवेंद्र सिंह अभिषेक राज नथीलाल पराशर मेला व्यवस्थापक तथा अन्य लोग मौजूद रहे।