Visitors have accessed this post 179 times.
सिकंदराराऊ : अमोलचंद्र पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। खेल दिवस की अवसर पर स्कूल परिसर में अनेक खेलों का आयोजन किया गया । जिनमें कबड्डी , खो खो, बैडमिंटन आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया।
प्रबंधक विपिन वार्ष्णेय ने खेल का महत्व समझाते हुए कहा के हमारे जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। अब तो खेल रोजगार के रूप में भी युवाओं द्वारा अपनाए जा रहे हैं । गांव के लिए खेल रोजगार का जरिया बन चुके हैं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करके युवाओं ने अपना लोहा मनवाया है।
मैनेजर सागर वार्ष्णेय ने खेल की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेलों की बड़ी आवश्यकता है । अब केवल किताबी ज्ञान से ही नहीं बल्कि खेलों में भाग लेकर भी अपने जीवन को संवारा जा सकता है। सरकार खेलों को लगातार प्रोत्साहन दे रही है ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आशा कुमारी, जितेंद्र एवं विनोद ने बच्चों के साथ खेल दिवस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-