Visitors have accessed this post 279 times.

सासनी क्षेत्र के गाँव अखई पुर में कबड्डी टूर्नामेंट का सुभारम्भ ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह एमएलसी खंड स्नातक आगरा गुरुजी ने फीता काटकर कराया गया। जिनका जोशीला स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से ठाकुर अनिल जादौन वरिष्ठ भाजपा नेता, ठाकुर अमित जादौन भाजपा नेता, ठाकुर अनंत सोलंकी मंडल महामंत्री, अंकित बघेल पंचायत सहायक,कृष्ण कुमार आदि इसके उपरांत ग्राम अखईपुर खन्नपुरा में कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी एमएलसी खण्ड स्नातक आगरा ने फीता काटकर शुभारंभ किया इस मौके पर मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया स्वागत करता टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक ठाकुर राजकुमार सिंह एवं ठाकुर अनिल जादौन वरिष्ठ भाजपा नेता, ठाकुर विनय सिंह, अविनाश ठाकुर, ठा•यतेंद्र कुमार सिंह ग्राम प्रधान अखईपुर,ठाकुर लेखराज सिंह, विशाल ठाकुर,ठा•राजवंश सिंह, सौरव सिंह, बंटी सिंह, ललित सिंह, सुनील सिंह, गगन सिंह, पुनीत उपाध्याय आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।

INPUT – DEV PRAKASH

यह भी देखें :-