Visitors have accessed this post 158 times.

हाथरस : कई दिनों से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ श्री रामायण क्विज, आज निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा सफलतापूर्वक दून पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता के लिए बच्चों में खासा उत्साह था। विभिन्न स्कूलों से लगभग 550 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा के माध्यम से साढ़े 500 बच्चों में से 22 बच्चों को चुना गया। जिन्होंने मुख्य क्विज प्रतियोगिता खेली। इन बच्चों को 11 टीमों के माध्यम से प्रतियोगिता खिलाई गई जिनके नाम श्री राम जी के सहायकों के नाम पर हनुमान, सुग्रीव,नल,नील,केवट ,निषाद राज,शबरी,गरुड़,अंगद,जामवंत, रखे गए। बहुत ही कड़े मुकाबले के बाद टीम नल ने बाजी मारते हुए ₹11000 का प्रथम पुरस्कार जीता,जिसमे गोविंद वार्ष्णेय,(सरस्वती विद्या मंदिर से) और नैतिक अग्रवाल (बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल) से।, दूसरे स्थान पर रही टीम नील जिन्हे ₹5100 का पुरुस्कार दिया गया जिसमे प्राची शर्मा (एमएलडीवी स्कूल) और कविता सिसोदिया ( दून पब्लिक स्कूल)से रही। तीसरे स्थान पर टीम हनुमान रही जिन्हें ₹ 2100 का पुरुस्कार दिया गया जिसमे केशव बंसल और कार्तिक रहे (दोनो बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल )के छात्र हैं। सभी बच्चों को गोविंद जी भाई साहब का स्नेह और आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।
जज के रूप में उपस्थित रहे एडवोकेट श्री मदन मोहन गॉड जी (कातिब) व श्री लोकेश सिंघल जी। सभी मुख्य अतिथियों ने श्री राम दरबार के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित सभी लोगों द्वारा श्री राम स्तुति का पाठ कर व राम जी का जयघोष कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
सभी बच्चों के साथ ऑडियंस भी काफी सारे पुरस्कार बांटे गए।
बहुत उत्साह के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की सफलता का श्रेय यूं तो पूरे निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार को जाता है परंतु फिर भी सुनील अग्रवाल अध्यक्ष, नीरज गोयल सचिव, सीए प्रतीक अग्रवाल (कोषाध्यक्ष),प्रवक्ता हिमांशु गौड़,मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल,सोशल मीडिया प्रभारी सारांश तालीवाल, सदस्य ध्रुव कोठीवाल, वरुण अग्रवाल,रविन्द्र सिंह, निष्कर्ष गर्ग, के साथ पूरी निस्वार्थ सेवा संस्थान की कार्यकारिणी व सह कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। दून पब्लिक स्कूल की ओर से प्रिंसिपल श्री जे के अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। बाकी स्टाफ मिस रितु,नीलम रावत, डॉली अग्रवाल,जितेंद्र शर्मा, अमित कौशिक, राजकुमार,कुमुद चौधरी,नेहा दीक्षित आदि उपस्थित रहे।