Visitors have accessed this post 164 times.
हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेताचौधरी ने पालिका कर्मियों व अधिकारियों को साथ लेकर 21 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया व आवश्यक सुधार हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा ब्रज का लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज पूरी भव्यता के साथ आयोजित को इसके लिए नगरपालिका द्वारा अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है साफ-सफाई से लेकर पीने के पानी शौचालय तथा प्रकाश व्यवस्था आदि का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा दूर दराज से मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मेला पंडाल के स्थान पर चल रही स्थाई गौशाला को भी देखा तथा वहां से गायों को अन्य गौशाला में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में जानकारी उन्होंने मेला पंडाल के पास हो रहे जलभराव को भी देखा और उपस्थित अधिकारियों को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने हेतु दिशा निर्देश दिए साथी मेला परिसर में स्थित पानी की टंकी के नलकूप के खराब होने पर, उसे शीघ्र चालू कराने हेतु जलकल अधिकारियों को निर्देशित किया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सभासद अभिषेक राज, शाहरूक खान, राकेश कुमार, काव्य वार्ष्णेय, देवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार, टेकपाल कुशवाह, सुनील कुशवाह, तरूण शर्मा एवं पालिका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अभिलाष कुमार रायकवार, सफाई निरीक्षक मुशाहिद हुसेन, सत्यवीर सिंह, योगेश भारद्वाज, विद्या सागर शर्मा, गोपाल चर्तुवेदी, विनीत आर्य, अवर अभियन्ता जल सोम प्रकाश सहित आदि जन उपस्थित रहे।