Visitors have accessed this post 159 times.

सादाबाद: इमरजेंसी में मात्र 3 बेड होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त आने वाले मरीजों के लिए तथा एफ आर यू भवन में गर्भवती महिलाओं के ज्यादा केस आने की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी द्वारा एक कक्ष में पूर्व की भांति अतिरिक्त बैठ लगवाए गए हैं इसका लाभ अब दुर्घटनाग्रस्त घायल तथा एफ आर यू की गर्भवती महिलाओं को मिल सकेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एमओआईसी डॉक्टर दानवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पहले कार्यकाल में इमरजेंसी वार्ड के निकट के वार्ड में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई थी लेकिन बीच में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस कक्ष में कोविड-कक्ष बना दिया गया था। तथा पूर्व में दूसरे एमओआईसी आने के कारण व्यवस्था को सुधारा नहीं गया ।जिसके कारण यह व्यवस्था भंग हो गई थी किंतु गत दिनों हुई दुर्घटना एवं एफ आर यू भवन में प्रसूताओ के ज्यादा केस आने को दृष्टिगत रखते हुए अब तक उन्हें बैठने की व्यवस्था कर दी गई है जिसका लाभ इमरजेंसी में आने वाले घायल एवं गर्भवती महिलाओं को मिल सकेगा।

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :-