Visitors have accessed this post 184 times.

कला जगत में हाथरस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले हाथरस जनपद के प्रसिद्ध चित्रकार एवं श्री तुलाराम इंटर कॉलेज मलपुरा, आगरा में शिक्षाविद डॉ. भेद प्रकाश सिंह को पिकासो एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स एंड फोक हेरिटेज मिस्र के निर्देशक डॉ. इमाद अबद अबोएलखिर एवं आधुनिक कला केंद्र एवं बाल ग्रामीण शिल्प संग्रहालय ,जमालपुर के निदेशक एवं प्रदर्शनी में भारत के प्रतिनिधि हरिओम बाबा ने प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।

अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में चित्रकार हाथरसी ने अपनी क्रिएटिव फ्लावर्स,शीर्षक मिक्स मीडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया । इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विभिन्न देशों के कलाकारों की महान कलाओं से रूबरू होना था।

पिकासो एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स एंड लोक हेरिटेज, मिस्र एवं फेडरेशन ऑफ अरब दृश्य कलाकार ,शाखा ऑस्ट्रेलिया तथा आधुनिक कला केंद्र एवं बाल ग्रामीण शिल्प संग्रहालय ,जमालपुर भारत के संयुक्त तत्वावधान में रचनात्मकता का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, लेमटना नामक अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 25 जुलाई से 10 अगस्त तक मिस्त्र में चलेगा ।

चित्रकार हाथरसी जल्द ही ब्राजील में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर कला जगत में हाथरस जनपद का नाम रोशन करेंगे।

INPUT – BUERO REPORT