Visitors have accessed this post 224 times.
प्रधान शशि मुकेश चौधरी ने बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में बताया कि # सड़क पर चलते समय मोबाइल पर बात न करें और ईयर फोन लगाकर गाने आदि न सुनें।
बिना फाटकवाले रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय इधर–उधर अवश्य देखें।
यदि रेलगाड़ी आती दिखाई दे तो उसके फाटक से गुजर जाने की प्रतीक्षा करें।
रेलवे फाटक यदि बन्द है तो वैरियर के नीचे से निकलकर रेललाइन पार न करें।
पैदल सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग, ऑवर ब्रिज, भूमिगत पारपथ का प्रयोग करें।
सड़क पर पैदल चलते समय फुटपाथ और साइकिल से चलते समय साइकिल ट्रैक का प्रयोग करें। जिसमें कु वंदना ने प्रथम स्थान , निशांत ने द्वितीय स्थान और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ग्राम प्रधान जी ने प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किये ।और किताब भी वितरण की छात्र- छात्राओं को इस अवसर पर ग्राम प्रधान शशि मुकेश चौधरी , नत्थी लाल प्रधानाध्यापक, संजीव चौधरी , राजेंद्र सिंह, अमित कुमार, बल्देव सिंह , दिलीप कुमार आदि उपस्थिति रहे ।
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें:-