Visitors have accessed this post 266 times.

सिकंदराराऊ : विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने जगह-जगह जाकर गौमाता को हरा चारा व चोकर का भोजन कराया।
विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने जगह-जगह जाकर गायों को हरा चारा और भूसा चोकर खिलाकर हिंदुत्व की धारणा को कायम करते हुए कहा कि गौ माता के शरीर में सभी देवी देवता पाए जाते हैं और गौ माता को भोजन कराने से बहुत ही पुण्य की प्राप्ति होती है।
विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने कहा घर में बचने वाली सूखी रोटी और आटे की भूसी व बची हुई हरी सब्जी को इधर-उधर न फेंके। उसको एकत्रित करके नगर में जगह-जगह बनी हुई गौशालाओं पर अवश्य पहुंचाएं। जिससे गौ माता को भोजन मिलेगा और ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति अवश्य होगी।

यह भी देखें :-