Visitors have accessed this post 196 times.
सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर प्राथमिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार से अनेक बार अनुरोध कर चुके हैं,परन्तु अभी तक सरकार की ओर से मांगों के निस्तारण के सम्बंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से क्षुब्ध एवं आहत हैं।इन्हीं लम्बित समस्याओं के सम्बंध में बीआरसी सिकंदराराऊ पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 10 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधान सभा के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अपनी विधान सभा के विधायकों को ज्ञापन दिया जाएगा। आगामी 4 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण
सितम्बर 2023 के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय(बेसिक) निशातगंज ,लखनऊ पर धरना दिया जाएगा।
उक्त बातें विजयवीर सिंह अध्यक्ष एवं कृष्णकांत कौशिक मंत्री ने कहीं।
इस अवसर पर बदरुज्जमा खां, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, अमन सक्सेना, शैलेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र कुमार त्यागी, विवेक कुमार, तिलक सिंह, राधेश्याम, मनोज पुंढीर, शैलेन्द्र पुंढीर, राकेश, बृज राज सिंह, देवेंद्र कुमार, कर्दम सिंह,अमित द्विवेदी, सुनील यादव, तेजवीर सिंह, कैलाश चंद्र, मुनेश कुमार, कुलदीप पचौरी, प्रवीण सोमानी,सचिन पचौरी, नीलम शर्मा, दीपक उपाध्याय, संदीप यादव, नसीर अहमद, आलोक जैन, रजनी, जीनत परवीन, मधु शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह भी देखिये :-