Visitors have accessed this post 521 times.

कोच जालौन प्रभारी निरीक्षक  नदीगाव अशोक कुमार सोनकर ने ग्राम लोह ई मे लगाई जन चौपाल और ग्रामीणो के लिये सुझाव साथ अन्ना प्रथा पर ग्रामीणजनो को दिये निर्देश उन्होने ग्राम प्रधान सहित समिति के लोगो को कहा कि इस व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे कर काम करे आवश्यकता पडने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग ले वही चौपाल मे गाँव की गरीब और व्रद्ध महिलाओं को कम्बल भी ओढाये राजकुमारी पत्नी रजनीकांत निवासी लोह ई कुशमा पत्नी परशुराम सरमन पत्नी श्यामसुन्दर निवासी लोह ई लाठी बहू पत्नी फुन्दी निवासी खकसीस आदि को कम्बल प्रभारी निरीक्षक के द्वारा ओढाये गये इस अवसर पर उनके हमराही प्रकाश नारायण उपाध्याय विपिन पाल एल के जाट ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे
INPUT – विवेक द्विवेदी