breaking 1

Visitors have accessed this post 204 times.

सिकंदराराऊ : नगर की विद्युत व्यवस्था पिछले कई दिनों से बुरी तरह लड़खड़ाई हुई है। लोकल फोल्ट के नाम पर बिजली विभाग द्वारा की जा रही मनमानी से नगर के लोग आजिज आ गए हैं। विद्युत अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं । विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है । सिकंदराराऊ की जनता पिछले कई दिनों से बिजली कटौती से काफी परेशान है। स्थानीय बिजली घर से रोस्टर के हिसाब से बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली न आने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत अधिकारी रोस्टर के मुताबिक पूरी बिजली देने का दावा जरूर करते हैं, लेकिन उनके इस दावे में कोई दम नजर नहीं आता। यह दावा नागरिकों के लिए जले पर नमक छिड़कने के समान है। क्योंकि अधिकारियों का दावा वास्तविकता से परे नजर आता है। रविवार को जहां दिनभर लोग बिना बिजली के बिलबिलाते रहे वही पूरी रात जागकर बिजली का इंतजार किया। लेकिन बिजली विभाग लोगों को राहत नहीं दे सका । सोमवार को भी सुबह से विद्युत कटौती का यही आलम रहा। दिनभर बिजली नहीं मिली । थोड़ी थोड़ी देर के लिए बिजली आने के बाद घंटों गुल हो गई।
विद्युत एसडीओ ने बताया कि फॉल्ट होने पर 132kv बिजलीघर से सप्लाई काट दी जाती है जिसकी वजह से लोगों को बिजली नहीं मिल पाती। उन्होंने स्थानीय स्तर से भर पूर बिजली देने का दावा किया है ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-