Visitors have accessed this post 204 times.
सिकंदराराऊ : मुख्यालय उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा लखनऊ (D.G) के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहे अग्नि परीक्षण एवं मॉकटेल के दौरान स्कूलों एवं मोनो एवं पब्लिक प्लेस पर जाकर अलग अलग तरीके से लोगों को अग्नि से बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके बताए जा रहे हैं l इसी श्रंखला में 12 जुलाई को सिकंदराराऊ नगला जलाल फायर स्टेशन पर तैनात केपी सिंह अग्निशमन अधिकारी ने अपनी टीम के साथ सिकंदराराऊ के बैंकों एवं मैरिज होम और स्कूलों में जाकर आग से बचाव के बारे में बच्चों को बताया और आग बुझाने के तरीके समझाएं l केपी सिंह अग्निशमन अधिकारी द्वारा छात्रों से आग बुझाने वाले उपक्रम चलवाये और आग लग जाने की स्थिति में किस उपकरणों का कैसे प्रयोग करना है ,इस बारे में बताया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-