Visitors have accessed this post 191 times.
हाथरस : पृथ्वी पर भगवान का दूसरा रूप कहलाने वाले हमारे डॉक्टर्स होते हैं।जो लोगों को जीवनदान देते हैं।
पूरे देश की अर्थव्यवस्था को संभालने वाले हमारे सीए,जो कि हर छोटी और बड़ी कंपनी की आर्थिक व्यवस्था को संभालने का काम करते हैं। अपना जीवन का बड़ा हिस्सा पढ़ाई में लगाकर बहुत मेहनत के बाद एक व्यक्ति डॉक्टर या सीए जैसे पद पर पहुंच पाता है। ऐसे में आज डॉक्टर डे और सीए डे के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार द्वारा हाथरस शहर के विभिन्न डॉक्टर एवं सीए भाइयों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। निस्वार्थ सेवा संस्थान की पूरी टीम को छोटी-छोटी टुकड़ों में बांटकर शहर के विभिन्न डॉक्टर जिनमे डॉ अमित साहनी, डॉ पूजा साहनी, डॉ दीपक शर्मा, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ सौरव महेश गुप्ता,डॉ मोहित गर्ग, डॉ पी पी सिंह, डॉ वरुण, डॉ राजेश गौतम, डॉ आर.के सिंह, डॉ दिनेश, डॉ संजय सिंह, डॉ दीपिका शर्मा, डॉ विकास, डॉ तन्वी वार्ष्णेय, डॉ विवेक जैन, डॉ मुरारी लाल, डॉ नीलम शर्मा एवम मां वैष्णो हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ शामिल है उन्ही के साथ सीए प्रवीण जैन, सीए मनीष टालीवाल, सीए गिरधर गोपाल, सीए शुभम जैन, सीए लोकेश वार्ष्णेय, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए आकाशदीप गुप्ता, सीए भूषण अग्रवाल, सीए प्राची, सीए नितिन वार्ष्णेय, सीए पंकज अग्रवाल, आदि का सम्मान संस्था द्वारा किया गया।अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा पूरे दुनिया को रोग मुक्त करने वाले डॉक्टर और अर्थव्यवस्था को संभालने वाले सीए सदा ही जन सेवा में संगलन रहते हैं ऐसे में उनका सम्मान करना हमारा सौभाग्य है।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,सचिव नीरज गोयल,कोषाध्यक्ष सीए प्रतीक अग्रवाल,मीडिया प्रभारी नितिन अग्रवाल,सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल,सदस्य ध्रुव कोठीवाल, रविन्द्र सिंह, लोकेश सिंघल,प्रेम वार्ष्णेय,सतीश अग्रवाल,मयंक ठाकुर,गजेंद्र सिंह, तरुण राघव,ध्रुव सिंह,निष्कर्ष गर्ग, सौरभ शर्मा,नरेश दिवाकर,आदि उपस्थित रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-