Visitors have accessed this post 176 times.
हाथरस : व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों के धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार का कार्य कर रही है
अज्ञात शव को एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में दाहसंस्कार किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे एडीएचआर के पदाधिकारी अनुभव अग्रवाल का पूर्णरूपेण सहयोग रहा
कोतवाली हाथरस जक्शन के अन्तर्गत दिनांक 22 जून 2023 की रात्रि को हाथरस जंक्शन मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी उम्र लगभग 24 वर्ष थी किसी वाहन से कुचलकर मृत्यु हो गई शव बहुत क्षत-विक्षत हो गया था और पूरी तरह से कुचल गया था मृतक नीले रंग की जींस एवं काले रंग की टीशर्ट पहने हुए था
पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा शव की शिनाख्त न होने के कारण शव को थाना पुलिस द्वारा लावारिस घोषित कर पोस्टमार्टम कराया गया उसके उपरांत पुलिस द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व प्रवीन वार्ष्णेय से शव के अंतिम संस्कार के लिए अनुरोध किया गया समाजसेवियों द्वारा उपरोक्त शव का हिंदू रीति रिवाज दाहसंस्कार किया
अंतिम संस्कार सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान ,प्रवीन वार्ष्णेय राष्ट्रीय महासचिव एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स समाजसेवी सुनीत आर्या,आयोग दीपक ,बंटी भाई कपड़े वाले,रोमी ठाकुर,अमित गुलाटी,केशवलाल अरोरा( डब्बू) कांस्टेबल परीक्षित बालियान होमगार्ड बृजेश शर्मा मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-