Visitors have accessed this post 182 times.
सिकंदराराऊ : गुरुवार को ईद-उल-अजहा पर सफाई, पेयजलापूर्ति समेत दूसरी व्यवस्थाओं के मद्देनजर नगर पालिका चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने कड़े निर्देश दिए l इस दौरान चेयरमैन ने कर्मचारियों को जरूरी निर्देश देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पहुंचकर चेयरमैन स्थानों का निरीक्षण करेंगे।
गुरुवार को ईद-उल-अजहा पर सफाई, पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही कुर्बानी के बाद पशुओं के ओज के निस्तारण के मद्देनजर नगर पालिका में मंगलवार को बैठक हुई।
चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने त्योहार के मद्देनजर कर्मचारियों को जरूरी
निर्देश देते हुए ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ईदगाह की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सफाई, पानी व चूना छिड़कावके इंतजाम दुरुस्त रहेंगे। पशुओं के मलवा खुले में डालने को प्रतिबंधित किया गया है। मलवा के निस्तारण वाली जगहों पर जोनवार चूना, गर्दा, फिनायल, मैलाथिआन, डस्ट, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। प्रत्येक जोन में ट्रैक्टर, सफाई कर्मचारी, सफाई नायक, सफाई निरीक्षक के साथ ही एक नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-