Visitors have accessed this post 265 times.

सहपऊ के जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज और कोरोनाकाल में बंद हुईं ट्रेनों के पुनः संचालन की मांग को लेकर शुक्रवार को गांव मानिकपुर के लोगों ने युवा नेता लव वार्ष्णेय के नेतृत्व में भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में लव वार्ष्णेय ने बताया कि जलेसर रोड रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर यात्री प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान जोखिम में डालते हैं। यहां यात्रियों के लिए बनाया गया फुट ओवरब्रिज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। फुट ओवरब्रिज को मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। हाल यह है कि यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं। बीते सालों में कई लोग रेलवे लाइन पार करते समय अपनी जान गंवा चुके हैं। कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाए जाने के बाद भी फुट ओवर ब्रिज नहीं बन पा रहा है। इसके अलावा जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढी हैं। एक अरसे से लोग ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। लव वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोनाकाल में महानंदा, बरेली, मुरी जम्मू आदि के जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था, जो कि आज तक पुनः शुरू नहीं हो सका है। इन ट्रेनों का संचालन भी पुनः शुरू होना चाहिए। मौके पर भाजपा नेता प्रीती चौधरी, ग्राम प्रधान मानिकपुर शालू वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, एसएस मीना, डॉ. लाखन सिंह, महेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-