Visitors have accessed this post 162 times.
सादाबाद नगर और क्षेत्र में ताबड़तोड हो रही विद्युत कटौती को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के बैनरतले तहसीलदार कीर्ति चौधरी को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए अतिशीघ्र समस्या के समाधान की मांग की गई। नगर अध्यक्ष अनुज शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि सादाबाद कस्बा और तहसील क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से निरंतर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। 24 घंटे में सिर्फ 5 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति आ रही है। इससे न सिर्फ कपड़ा और क्षेत्र की छोटी-मोटी उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं जबकि आमजन भी काफी परेशान है। विद्युत कटौती की वजह से बीमार बुजुर्गों और बच्चों की हालत दयनीय बनी हुई है घरेलू कार्यों में अड़चन आ रही है। सादाबाद क्षेत्र टीटीजेड क्षेत्र के अंतर्गत आता है, नियमानुसार यहां के लोगों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए, क्यों कि उसी दर से उपभोक्ताओं से विद्युत बिल भी वसूल किया जा रहा है। जितने घंटे आपूर्ति मिल रही है उतने समय में भी बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान हैं। नगर और क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारों में आए दिन फाल्ट हो रहे हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति तो बाधित हो रही है, वहीं हादसों का भय भी बढ़ गया है। बारिश के दिनों में कई जगह लगे विद्युत खम्बों में विद्युत करंट दौड़ रहा है, जिससे किसी भी वक्त किसी भी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में बिजली महकमे के अधिकारी और कर्मचारिओं ने लापरवाह रवैया अपना रखा है। मांग की गई कि सादाबाद तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुधरवाया जाए, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी में विद्युत संकट से राहत मिल सके और जनता में पनप रहे रोष को दूर किया जा सके। मौके पर संतोष शर्मा, सौरभ शर्मा, कुलदीप लवानिया, विकास चौधरी, हरेंद्र गुप्ता आदि थे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :-