Visitors have accessed this post 255 times.
तहसील सादाबाद : संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर्विभागीय बैठक उप जिलाधिकारी (श्री संजय कुमार) महोदय की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें चिकित्सा अधीक्षक सादाबाद, चिकित्सा अधीक्षक सहपऊ, यूनिसेफ प्रतिनिधि, डब्ल्यू एच ओ,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, नगर पंचायत अधिकारी, एवम कृषि विभाग से इत्यादि उपस्थित रहे,
जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित किया कि अभियान १ जुलाई २०२३ से ३१ जुलाई २०२३ तक चलेगा जो कि दो चरणों में चलाया जाना है
पहला १ जुलाई से १६ जुलाई तक जन जागरूकता अभियान चलेगा ,जिसमे मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवम दिमागी बुखार के बारे में जागरूक किया जायेगा,जिसके लिए रैली सामुदायिक बैठकें इत्यादि संबंधित विभागों को दी गई,
दूसरे चरण में दस्तक अभियान (१७ जुलाई से ३१ जुलाई) चलेगा, जिसमें आशा एवम आंगनवाड़ी दोनों घर घर सयुक्त भ्रमण करेंगी जिसके अंतर्गत लक्षण युक्त व्यक्तियों (सर्दी,बुखार, सांस लेने में दिक्कत, टी बी के लक्षण वाले व्यक्तियों को, कुष्ठ रोगियों एवम कुपोषित बच्चों की पहचान कर संदर्भित करेंगी,
अभियान को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित किया की सभी की कार्ययोजना ससमय तैयार कर ली जाए, एवम संबंधित विभागों का संचारी रोगों का अभिमुखीकरण समय से कर लिया जाय।
उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया कि अभियान के दौरान सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी की जाएगी l
INPUT – RANJEET KUMAR
यह भी देखें :-