Visitors have accessed this post 636 times.

लखीमपुर खीरी  संपूर्णानगर पलिया समाजसेवी बलराम गुप्ता ने बच्चों को किया सविधान के प्रति जागरूक और बताया की वो देश की भावी पीढ़ी है और आज स्वतन्त्र है प्रत्येक व्यक्ति को आजादी की अभिव्यक्ति है इसके लिए सविधान बना और हम सब को इस सविधान को जानना अति आवश्यक है जिसके लिए सविधान का ज्ञान जरूरी है इसलिए हमने यह बीड़ा उठाया है कि पलीया ब्लाक के प्रत्येक गाँव और कस्बे सहित विद्यालय में जाकर सविधान के लिए जागरूक करु क्योकि
आधुनिक समय मे भावी पीढ़ी जो इंटरनेट की दुनिया मे खोई हुई है और अपने दिमाग को सिर्फ किताबी ज्ञान और नेट के जंजाल में फंसा रखा है और आजाद भारत के सूत्रधारों को कही पीछे छोड़ आये है महापुरषो के साथ अपने मौलिक अधिकारों का ज्ञान न होना भी दिखता है लेकिन यह प्रयास किया जा रहा है कि सविधान के प्रति सबको जागरूक किया जाय और प्रत्येक विद्यालयों में सविधान के वास्ते टॉपिक पर एक भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी इसी उद्देश्य से आज जागरूक किया गया और सभी को सविधान की कुछ महत्वपूर्ण बातों को अंकित कर एक पंपलेट वितरण किये गए।सम्पूर्णनगर के पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानचार्य ओम प्रकाश गोंड ने कहा कि इस समाज का चिंतन करने वालो की भी कमी नही है लोग आज किसी ना किसी तरीके से समाज में कार्य करने का काम कर रहे हैं लेकिन जो काम समाजसेवी राम गुप्ता ने किया शायद किसी अन्य समाज सेवी ने नहीं आज व्यक्तिगत रूप से भावी पीढ़ी को संविधान का महत्व समझाने हेतु गांव गांव और विद्यालय में जाकर संविधान के प्रति जागरूक कर रहे हैं जो सराहनीय है ।इसमें मुख्य रूप से बलराम गुप्ता के साथ आलोक सिंह ने भी बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक किया वहीं महंगापुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में भी बच्चों को जागरूक करने का काम किया और संविधान के प्रति महत्वपूर्ण बातें साझा की जहां पर विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए बच्चों को उत्साहित किया जाएगा
INPUT – मोहम्मद असलम