Visitors have accessed this post 167 times.

सिकंदराराऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक अखिल वार्ष्णेय ने नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी को शहर की गंभीर समस्याओं से सम्बंधित बिंदुओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया । जिसमें क्रीड़ा स्थल में निर्मित जिम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक अखिल वार्ष्णेय ने नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी को शहर की गंभीर समस्याओं से सम्बंधित बिंदुओं को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया । जिसमें क्रीड़ा स्थल में निर्मित जिम को सार्वजनिक किया जाए । शहर में चकाचौंध स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए व जिस गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नही है। वहाँ उसका प्रबन्ध किया जाए , शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए , बरसात से पहले शहरों के नाले नालियों की साफ सफाई मशीनों द्वारा की जाए , नेहरू पार्क की साफ सफाई व उसमें ओपन जिम का सामान ओर बच्चों के लिये झूले इत्यादि का प्रबंध किया जाए , शहर में घूम रही गाय , सांडो को गौशाला में छुड़वाया जाए , मोहल्ला बगिया बारहसैनी में कई वर्षों से हो रहे जलभराव की समस्या को दूर किया जाए , शहर में सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त किया जाए इत्यादि समस्याओं से रूबरू कराया व उनसे जल्द से जल्द समाधान करने की मांग भी की। शहर में स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए व जिस गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं है वहाँ उसका प्रबन्ध किया जाए , शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए , बरसात से पहले शहरों के नाले नालियों की साफ सफाई मशीनों द्वारा की जाए , नेहरू पार्क की साफ सफाई व उसमें ओपन जिम का सामान ओर बच्चों के लिये झूले इत्यादि का प्रबंध किया जाए , शहर में घूम रही गाय , सांडो को गौशाला में छुड़वाया जाए , मोहल्ला बगिया बारहसैनी में कई वर्षों से हो रहे जलभराव की समस्या को दूर किया जाए , शहर में सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त किया जाए इत्यादि समस्याओं से रूबरू कराया व उनसे जल्द से जल्द समाधान करने की मांग भी की ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI