Visitors have accessed this post 171 times.
सादाबाद के पूर्व विधायक प्रताप चौधरी के अनुज व समाजसेवी निरंजन सिंह शास्त्री के बेटे आदित्य चौधरी उच्च शिक्षा को प्रचारित करने और शिक्षा के अधिक अवसरों को बढ़ाने के लिए ब्रिटेन की यात्रा पर निकले हैं। वह वहां पर भारतीय छात्रों के पढ़ाई के सपने को पूरा करने के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी के वाइसचांसलरों के साथ बैठक करेंगे और उच्च शिक्षा को लेकर नई साझेदारियां करेंगे।
आदित्य चौधरी मेरिडियन ओवरसीज एजुकेशन कंसल्टेंसी के दिल्ली शाखा प्रबंधक भी हैं। वह मेनेजिंग डायरेक्टर मि. अमर बहाड़ा और मेरिडियन टीम के साथ ब्रिटेन की एक व्यापारिक यात्रा पर गए हैं। वहां पर टीम यूनिवर्सिटी और कॉलेज के प्रतिनिधियों से नई साझेदारियों के लिए मिलेगी। उनके इस कदम से भारतीय छात्रों को विदेश में जाकर पढ़ाई करने का भी अवसर मिल सकेगा। भारतीय छात्र विदेश में पढ़ने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकेंगे। आदित्य ने बताया कि कंसल्टेंसी उच्च शिक्षा को समर्पित है और विदेश में जाकर उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों के लिए आशा की किरण बन गई है। उन्होने बताया कि मेरिडियन ओवरसीज दुनिया भर में विश्वविद्यालय प्रवेश के संबंध में छात्रों को परामर्श की सेवाएं प्रदान करता है। विदेश में अध्ययन, एक समृद्धिशील अनुभव है जो छात्रों, विशेषकर भारतीय छात्रों के लिए लाभकारी है। उनको न केवल विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव लेने का अवसर मिलता है बल्कि इससे उनको भाषाई कौशल विकसित करने, विभिन्न अकादमिक दृष्टिकोणों का परिचय प्राप्त करने, और मूल्यवान लीडरशिप कौशल हासिल करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, छात्रों को उन्नत सुविधाओं, इंटर्नशिप, और भारत के बाहर शोध अवसरों तक पहुंच के लाभ मिलते हैं।
INPUT – BUERO REPORT