Visitors have accessed this post 188 times.
सादाबाद : बिजली घरों पर तैनात एसएसओ कई महीने से वेतन न मिलने से परेशान हैं। वेतन की मांग को लेकर बैठक करते हुए एसएसओ द्वारा चतुर्थ खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र वेतन दिलाए जाने की मांग की है।इसके अलावा संविदा कर्मियों को भी वेतन नहीं मिल सका है, जिसके कारण वह लोग भी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
भारतीय पूर्व सैनिक स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष विष्णु कुमार ठाकुरेला ने अधिशासी अभियंता चतुर्थ डिवीजन विद्युत वितरण खंड को ज्ञापन देते हुए कहा है कि खंड के अंतर्गत विद्युत बिजली घरों पर तैनात एसएसओ को मार्च माह से वेतन नहीं मिला है। तीन माह से वेतन ना मिलने के कारण इन कार्मिकों को परिवार के साथ जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम आगरा में भी जानकारी की है, तो वहां मालूम हुआ है कि खंड कार्यालय से ही वेतन पे स्लिप नहीं पहुंची है। इसकी वजह से अभी तक वेतन नहीं बन सका है। वेतन ना मिलने के कारण आर्थिक रूप से काफी परेशानी में पहुंच चुके सभी एसएसओ उन्हें अधिशासी अभियंता से अति शीघ्र वेतन दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि हम लोगों का वेतन शीघ्र दिलवाया जाया करें जिससे कि हम लोगों को परेशानी ना हो। वही संविदा कर्मियों ने भी बताया है कि उनको भी पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिल सका हैz जिसकी वजह से वह लोग भी आर्थिक रूप से संकट में जूझ रहे हैं। ज्ञापन के समय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सेंगर,महासचिव श्याम वीर, बिशन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नेत्रपाल, शैलेंद्र कुमार शर्मा, चंद्र सिंह यादव, सुनील कुमार, साहब सिंह, खजान सिंह, कप्तान खान आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-