Visitors have accessed this post 169 times.
हाथरस। 31 मई, लोकमाता अहिल्यावाई होल्कर जी के 298वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य शौभा यात्रा इगलास रोड वाईपास चौराहा बघेल बगीची से निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया गया।
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर भ्रमण करते हुये पुनः बघेल बगीची जोगिया पर समापन होगी।
इस अवसर पर बोलते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि लोकमाता अहिल्यावाई का जीवन हम सब के लिये एक प्रेरणा के रूप में है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अहिल्वाई होल्कर को आज देवी केे रूप में पूजा जाता है उन्होंने अपने जीवन में अनेकों एैसे कार्य किये जिनके वारे में कोई भी राजा सोच भी नही सकता था भारत के अनेक तीर्थ स्थलों पर मन्दिर बनवाये वहॉ तक पहुॅचने के लिए मन्दिरों का निर्माण कराया गरीबों को अन्न देने की योजना बनाई, उन्हें आज भी उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के लिये भी उन्हें याद किया जाता है उनके नाम पर भारत सरकार द्वारा डाक टिकट तथा अवार्ड भी जारी किया गया है।
समाज के लोगों की मॉग पर पूर्व सांसद द्वारा शहर में अहिल्यावाई होल्कर की प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
मौके पर पूर्व सांसद जी के साथ सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुडडू , यादवेन्द्र बघेल, प्रेमचन्द्र बघेल (जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल/बघेल महासभा), बनी सिंह बघेल, वीरी सिंह, रोहताश बघेल, भगवान स्वरूप सिंह, दिनेश बघेल, सूरज माहोर, सत्यनारायण बघेल, देवी चरण बघेल, हर प्रसाद बघेल, रामवीर सिंह बघेल आदि स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।