Visitors have accessed this post 180 times.

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पर साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिलीं। उपस्थिति रजिस्टर चैक किया गया, रजिस्टर केे अनुसार डा0 दानवीर सिंह, प्रभारी अधीक्षक, डा0 संजीव कुमार-चिकित्साधिकारी, श्री के0के0 शुक्ला-फार्मासिस्ट, श्रीमती पूजा कटारिया-डेन्टल सर्जन एवं अन्य चिकित्साधिकारी/कर्मचारी उपस्थित मिले।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र, सहपऊ को निर्देशित किया गया कि अन्तोदय राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड जल्द ही बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। आयुष्मान भर्ती कक्ष का निरीक्षण किया गया, स्थिति संतोषजनक मिली, प्रभारी चिकित्साधिकारी को कक्ष में ठंडा पानी एवं ए0सी0 की व्यवस्था करने के साथ वार्ड के बाहर आयुष्मान वार्ड की प्लेट/लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया।
डेन्टल कक्ष का निरीक्षण किया गया, डा0 पूजा कटारिया-डेन्टल सर्जन उपस्थित मिलीं। प्रोसेज़र रजिस्टर मांगा गया संज्ञान में आया कि उनके द्वारा प्रोसेज़र रजिस्टर नहीं बनाया गया है। उन्हें पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान प्रोसेज़र रजिस्टर बनाने हेतु निर्देशित किया गया था। मेरे द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए रजिस्टर बनाने हेतु आदेशित किया गया। संज्ञान में आया कि डेन्टल चेयर क्रियाशील/इन्स्टाल नहीं है मेरे द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी को डेन्टल चेयर इन्स्टाल करने के उपरान्त आख्या 02 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
लेबर रूम कक्ष का निरीक्षण किया गया, साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। संज्ञान में आया कि लेबर रूम में ए0सी0 नहीं है, मेरे द्वारा उन्हें कक्ष में ए0सी0 लगवाने के साथ 01 अतिरिक्त आकस्जिन सिलेंडर लेबर रूम में रखवाने हेतु निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहपऊ पर होने वाले प्रसवों के बारे में जानकारी की गई, जानकारी करने पर श्रीमती सीमा-स्टाफ नर्स द्वारा बताया गया कि प्रतिमाह 100-125 ओ0पी0डी0 हो जाती हैं। डिलीवरी रजिस्टर चैक किया गया, संज्ञान में आया कि रजिस्टर में प्रसूताओं को खाता संख्या नहीं लिखा है, मेरे द्वारा उपस्थित स्टाफ नर्स को रजिस्टर में प्रसूताओं का खाता संख्या लिखने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त अनियमतिताएं पाये जाने पर डा0 पूजा कटारिया-डेन्टल सर्जन के अग्रिम आदेशों तक माह मई 2023 के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।

Akhilesh

 

यह भी देखें :-