Visitors have accessed this post 191 times.

सादाबाद : शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी होने के बाद सादाबाद नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आज 27 मई को शाम चार बजे हाथरस रोड स्थित अन्नपूर्णा सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में नगर के सभी नव निर्वाचित 17 वार्डों के सदस्य और नगर पंचायत अध्यक्ष शपथ लेंगे। एसडीएम संजय कुमार द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में कई विधायकों, पूर्व विधायकों, मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की भी संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया हैं। इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल सहित सदस्य पद पर निर्वाचित नौ महिलाएं भी शपथ ग्रहण करेंगी। यानि कि इस बार नगर की सरकार में महिलाओं का दबदबा होगा। आपको बता दें कि इस बार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन से रेखा देवी, चार से मंजू देवी, पांच से नगीना, छह से सलमा बेगम, आठ से मीनू, दस से उर्मिला, 11 से शशि शर्मा, 16 से रेशमिया और 17 से सुनीता देवी को नगर पंचायत सदस्य चुना गया है। इसके अलावा वार्ड नंबर एक से दिनेशचंद्र, दो से नासिर खां, सात से ओमप्रकाश, नौ से राजकुमार, 12 से मौहम्मद चांद, 13 से अनीस बेग, 14 से रेशमपाल, 15 से उमेश कुमार को सदस्य चुना गया है।
बॉक्स में लगाएं
समस्याओं का समाधान और मांगों को पूरा करना होगी चुनौती
नगर की नई सरकार के आगे चुनौतियां भी बहुत होंगी। समस्याओं से जूझ रही जनता को यह नई सरकार कब तक मुक्ति दिला सकेगी, यह देखने वाली बात होगी। नगर की करबन नदी को स्वच्छ बनाना, नगर में अंडर ग्राउंड जर्जर हो चुकी पेयजल पाइप लाइन को बदलवाना, नगर के बाजारों, मुख्य तिराहों चौराहों का सौंदर्यीकरण, नगर को अवैध अतिक्रमण व जाम की समस्या से मुक्त कराना, साफ सफाई की व्यवस्था को सुदृण करना, बदहाल सड़कों का काया कल्प करना, जलापूर्ति व वेडिंग जोन की समस्या, नगर की सीमा का सीमा विस्तार कराना व नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने सहित अन्य कई प्रमुख मांग व समस्याओं का निराकरण करना होगा।

इनपुट- अखिलेश वार्ष्णेय

यह भी देखें :-