Visitors have accessed this post 315 times.
हाथरस : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स की रक्तदान की मुहिम से प्रेरित होकर शादी की वर्षगांठ पर दंपत्ति कर रहे हैं । रक्तदान अपनी शादी की 12 वीं वर्षगांठ पर दंपत्ति चिराग गोयल गोयल व सुरभि गोयल ने पिछले कई वर्षों से रक्तदान कर अपनी खुशियों को दूसरे के जीवन में खुशहाली लाने के लिए करते आ रहे हैं।
रक्तदान दंपत्ति ने बताया कि एडीएचआर द्वारा शादी की वर्षगांठ, जन्मदिन व अपने पारिवारिक उत्सवों पर रक्तदान शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता का जो भाव पैदा किया है। उसी से प्रेरित होकर हम लोग पिछले कई वर्षों से अपनी शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान करते हैं और लोगों से अपील भी करते हैं कि आप भी अपने जीवन की खुशियों को दूसरे की जिंदगी व जीवन को बचाने के लिए आगे आकर रक्तदान करें। जिससे कि हम अपने परिवार के साथ साथ दूसरों के जीवन में भी खुशियां ला सकें।
इस मौके पर एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसी खुशियां हम लोग लाखों रुपए खर्च कर कर भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं। हमारी खुशी के पलों से किसी जरूरतमंद का जीवन बचता है तो यह हमारे लिए भगवान का आशीर्वाद होता है।