Visitors have accessed this post 182 times.

सहपऊ कस्बा के मोहल्ला बनियाना निवासी वेद प्रकाश वार्ष्णेय की दो पुत्रियों ने जिले में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है । प्राची वार्ष्णेय ने पुलिस में उपनिरीक्षक पद एवं आयुषी वार्ष्णेय ने नीट परीक्षा पास का एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी है । उल्लेखनीय है कि कस्बा निवासी जगदम्बे प्रसाद वार्ष्णेय भी पुलिस से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे । वर्तमान उनके पुत्र वेद प्रकाश वार्ष्णेय भी निरीक्षक पद पर संभल जिले में तैनात हैं । उनका कहना है कि उन्होंने बेटी एवं बेटे में को फर्क नहीं समझा । उनकी तीन ‌बेटियां बड़ी हैं और सबसे छोटा पुत्र है जो 12 कक्षा में पढ़ता है। बड़ी बेटी उमा वार्ष्णेय ने ‌गणित से स्नाकोत्तर किया है। पहली तैनाती आगरा में थी । चारों बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा पुलिस मार्डन स्कूल आगरा में इसके बाद जहां तैनाती रही वहीं बच्चे शिक्षा प्राप्त करते रहे । एसआई एवं डॉ. बनी बेटी ने स्नातक एवं स्नाकोत्तर बंदायूं से किया है। प्राची का सपना पुलिस में अधिकारी बनने का है इसके साथ ही आयुषी डॉ. बनकर समाज के साथ गरीबों वर्ग के लोगों का इलाज एवं सेवा करना चाहती है। बड़ी बेटी शिक्षक बनकर बच्चों के भविष्य बनाने के उनका सहयोग कर रही है। कस्बा में दोनों बेटियों की उक्त पदों पर नियुक्त हो जाने पर खुशी की माहौल है।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY

यह भी देखें :-