Visitors have accessed this post 197 times.
हाथरस : जिला बार एसोसिएशन हॉल में 23 सूत्रीय जनहितकारी मांगों को लेकर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज मौन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 13 मई को महासचिव पवन कुमार शर्मा एल्डर कमेटी के सदस्य रामवीर सिंह दादू जी चौधरी वीरेंद्र सिंह लक्ष्मी नारायण उपाध्याय भोलू शर्मा, माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ माननीय न्यायमूर्ति श्री डीके उपाध्याय, माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन रॉय, माननीय न्यायमूर्ति श्री मनीष कुमार जी से मिले तथा जिला बार अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज द्वारा उठाई गई जनहितकारी मांगो से जिला न्यायालय हाथरस के परिवेश से अवगत कराया गया माननीय न्यायमूर्ति गणों द्वारा शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया तथा अध्यक्ष अजय कुमार भारद्वाज एडवोकेट को मौन आमरण अनशन से उठाने हेतु निर्देशित किया गया ,माननीय न्यायमूर्ति गण द्वारा दिए गए निर्देश का आश्वासन पर अजय कुमार भारद्वाज एडवोकेट को अवगत कराने पर अजय कुमार भारद्वाज द्वारा अपना मौन आमरण अनशन माननीय न्यायमूर्ति गण द्वारा प्रदत आश्वासन व निर्देश पर तोड़ते हुए अनशन को स्थगित किया गया तथा यह भी बताया गया कि यदि जनहित में उठाई गई मांगे जल्दी ही पूरी नहीं होती है तो अजय भारद्वाज पुनः अपना आमरण अनशन जनहित के लिए जारी करने को मजबूर होंगे इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्व जिला जज पीएलए हाथरस मा. शंकर लाल जी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस मनजीत सिंह, जिला अधिकारी हाथरस अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश पांडे, पुलिस क्षेत्राधिकारी हाथरस सदर सुरेंद्र सिंह सहित कई आला अधिकारी आज शाम 6:00 जिला बार हाल में उपस्थित हुए तथा फोन पर माननीय न्यायमूर्ति लखनऊ प्रशासनिक जज ( हाथरस ). मनीष कुमार जी से वार्ता करा कर अजय कुमार भारद्वाज एडवोकेट को एडीजे प्रथम महेंद्र श्रीवास्तव जी द्वारा जूस पिलाकर अजय कुमार भारद्वाज का आमरण अनशन तुड़वाया गया तथा अजय कुमार भारद्वाज को आश्वस्त किया गया कि उनकी सभी जायज मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किया जाएगा इस अवसर पर एल्डर कमेटी के सदस्य रामवीर सिंह दादू एडवोकेट ,सदस्य एल्डर कमेटी हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ,जिला बार एसोसिएशन महासचिव पवन शर्मा ,कोषाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन हाथरस ममता कौशिक, प्रवक्ता जिला बार एसोसिएशन हाथरस मुकेश चतुर्वेदी ,लक्ष्मी नारायण उपाध्याय एडवोकेट, चौधरी वीरेंद्र सिंह एडवोके,ट सुनील कांत बलटी एडवोकेट, श्री बाबू सिंह जादौन एडवोकेट ,प्रवक्ता जिला बार एसोसिएशन प्रवीण कुमार चौधरी उर्फ पिंटू एडवोकेट, भोलू शर्मा एडवोकेट ,डॉ मनोज उपाध्याय एडवोकेट, नरेंद्र कुमार एडवोकेट सहित बहुत से अधिवक्ता उपस्थित हुए तथा आश्वासन पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।