Visitors have accessed this post 353 times.
हाथरस : यह नगर की सरकार का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा आप भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती श्वेता चौधरी को विजय बनाएं उत्तर प्रदेश सरकार खजाने की चाबियां खोल देगी नगर के विकास के लिए | उक्त उदगार उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने घंटाघर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज देश और प्रदेश अपराध मुक्त है भ्रष्टाचार मुक्त है ऐसी ऐसी स्वच्छ और साफ छवि का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के अलावा और किसी दल में दिखाई नहीं देता इसीलिए आज संपूर्ण विकास नजर आता है |
इससे पूर्व सभा के शुभारंभ पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का वार्ष्णेय समाज की ओर से मदन मोहन अपना वालों के नेतृत्व में गंगा शरण मेंदा वाले शैलेंद्र सर्राफ श्याम लकड़ी वाले आदि ने चांदी का मुकुट पगड़ी और पीत वस्त्र पहना कर राजेश दिवाकर जी को सम्मानित करते हुए श्रीमती श्वेता चौधरी को विजय श्री दिलाने के लिए पूर्ण समर्थन दिया टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से रामकुमार वर्मा श्याम अग्रवाल कृष्ण कुमार अग्रवाल पवन कुमार अग्रवाल लक्ष्मीनारायण जी टीटू लाला रवि लाला ने पूर्व सांसद राजेश दिवाकर जी को चांदी का मुकुट पहनाकर श्वेता दिवाकर की विजय श्री सुनिश्चित करने के लिए अपना समर्थन दिया इसी के साथ व्यापार सभा की ओर से राकेश बंसल हींग वाले कृष्ण अरोड़ा काके बाबू श्याम बिहारी अग्रवाल आदि ने सांसद राजेश दिवाकर एवं उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को चांदी का मुकुट पगड़ी पहना कर अपना समर्थन व्यक्त किया मिलन पंडित देवा पहलवान नेहनू शर्मा नवीन शर्मा मोनू राणा विपिन शर्मा लोकेश पंडित बंटी प्रेमाकर अनुज चौधरी ने 51 किलो की माला से सभी का स्वागत करते हुए श्वेता चौधरी को विजयश्री के लिए पूर्ण समर्थन दिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा शरण जी मैदा वाले मदन मोहन अपना वाले अशोक अग्रवाल सुधीर गुप्ता ने संयुक्त रूप से की कार्यक्रम के शुभारंभ पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर पूज्य संत गया प्रसाद जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर उनको नमन वंदन किया
जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी अध्यक्ष शरद महेश्वरी ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय जिला अध्यक्ष गौरव आर्य विधायक अंजुला माहौर पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान देवेंद्र शर्मा निवर्तमान चेयरमैन आशीष शर्मा हरिशंकर राणा भूरा पहलवान जिला महामंत्री बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय हथरसांसद राजवीर दिलेर आदि ने भी विशाल जनसभा को संबोधित किया पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि आप नगर की सरकार चुनने जा रहे हैं तो जरा चिंतन मनन करके ऐसे प्रत्याशी को अध्यक्ष पद सौंपा जिसके ऊपर कोई आरोप ना हो विपक्ष के प्रत्याशी के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा जो व्यक्ति भू माफिया के रूप में विख्यात रहे हो और 7 बार चुनाव हारे हो जनता को उनके विषय में सब पता है सरस्वती महाविद्यालय के प्राचार्य आर् एन चतुर्वेदी जी के साथ जो कृत्य हुआ वो जनता को स्मरण रखना चाहिए जनता का शासन स्वच्छ साफ और ईमानदार हाथों में हो यह नगर की जनता को विचार कर अपना मतदान करें अंत में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती श्वेता चौधरी ने पूज्य संत गया प्रसाद जी के चरणों में नमन वंदन करते हुए समस्त जनता का अभिवादन करते हुए भारी मतों से विजय बनाने की अपील की और साथ ही वचन दिया कि वह हाथरस के विकास में अपना संपूर्ण योगदान देंगे और हाथरस को पहले 10 पायदान पर लाने का भरपूर प्रयास करेंगी।
सभा को भाजपा सभासद प्रत्याशी सुमन वार्ष्णेय हिमांशु वर्मा अनुपम शर्मा नें भी सम्बोधित करते हुए भरी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की अन्य वक्ताओं में अनुराग अग्निहोत्री प्रशांत शर्मा विपुल सिंघानिया बंटी भैया अमित बहुत काफी रामकुमार वर्मा योगा पंडित वीरेंद्र गुप्ता कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय आदि ने भी सम्बोधित किया
कार्यक्रम का सफल संचालन योगेंद्र शर्मा योगा पंडित एवं देवेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।