Visitors have accessed this post 208 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद जी के जन्मोत्सव के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी राधा नगर स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नरेंद्र गरल बिल्सी बदायूं ने की।संचालन व्यंग्यकार कवि देवेंद्र दीक्षित शूल ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, शिव बाबा एवं देवर्षि नारद के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर विशिष्ट अतिथि जयपाल सिंह चौहान , किशनवीर सिंह यादव ,कवि नरेंद्र गरल, पत्रकार रामबाबू यादव, अंतर्राष्ट्रीय गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना, आश्रम की अधिष्ठात्री ब्रम्हाकुमारी नैना बहन, डॉ शरीफ अली व ब्रह्मकुमार सुनील शर्मा आदि ने किया ।
सरस्वती वंदना व शिव बाबा की वंदना के पश्चात कासगंज के कवि विपिन शर्मा ने पढ़ा
“सियाराम घर आ पहुंचे फिर सजी अयोध्या प्यारी है ।
सब मस्ती में झूम रहे ,नांच रहे नर नारी हैं।
भरतपुर राजस्थान से पधारे कवि हरिश्चंद्र हरी ने पढ़ा- कर लो बंदन अंतर्मन से जग में नारी बड़ी महान।
वरिष्ठ गीतकार नरेन्द्र गरल ने पढ़ा- सत्य बोलना बहुत कठिन है सोना तोला जा सकता है,
चमक तोलना बहुत कठिन है।
कवयित्री कुमारी शांभवी पाठक दर्पण ने सैनिकों के लिए पढ़ा – राष्ट्र स्वाभिमान का पुष्प तुम खिलाना प्रिय
भारत के शौर्यवृक्ष का वो बीज बो गए ।
प्रमोद विषधर ने पढ़ा
देश के दुश्मनों का बनूं काल मैं।
सत्येंद्र भारद्वाज आभास ने पढ़ा- पड़ी बेजान सी यादें मैं उनकी बहाल करता हूं
कृष्ण से प्रेम कर मैं खुद को निहाल करता हूं
व्यंगकार देवेंद्र दीक्षित शूल ने अच्छे पत्रकारों के विषय में पढ़ा – वह आम को आम और बबूल को बबूल लिखता है ।
इसलिए भ्रष्ट नेताओं व अधिकारियों को ,
अपने पथ का शूल लगता है।
कवियों का सम्मान भाई सुनील शर्मा, अरुण सिसोदिया ,सोनू भाई ,मयंक माही श्री, अनिल कुमार शर्मा आदि ने किया
वही कवयित्री का सम्मान श्रीमती अलका दीक्षित, ब्रह्माकुमारी नैना जी, रजनी सिसोदिया , क्षमा शर्मा व छाया पाठक ने किया। इस अवसर पर एटा के समाजसेवी काव्य प्रेमी नीरज गोस्वामी का भी सम्मान किया
गया।
कार्यक्रम में नीरज गोस्वामी एटा, पत्रकार पवन पुंढीर व अनूप शर्मा व इस्त्याक भारती व उत्कर्षवर्ती पाठक, राम खिलाड़ी, सुमन प्रकाश जी ,मयंक माही , सजल पंडित , शिवेन्दु दीक्षित, सुरेश सैनी, प्रियांशु पाराशर,आदित्य दीक्षित आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-