Visitors have accessed this post 206 times.
सिकंदराराऊ : शनिवार को टैगोर स्कूल सिकंदराराऊ में महान शिक्षाविद, गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध, दो देशों को राष्ट्रगान प्रदान करने वाले, सर्वश्रेष्ठ कवि रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती को छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया। अनेक बांग्ला गीतों जैसे डख बाजा कासौर बाजा, एकला चलो रे, कजालियो आदि पर छात्राओं ने डांस प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना कुमार ने विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्य के नोबल पुरस्कार विजेता टैगोर जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
दृष्टि अग्रवाल, रितु यादव, काव्यांश पांडे, आयुष यादव, विकास, कोमल सैनी आदि ने युग दृष्टा कवि की उपलब्धियों के लिए उन्हें नमन करते हुए इनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प लिया। रिद्धि, अंशिका, आकृति, इच्छा, डिंपी एवं नेहा के बांग्ला गीतों पर नृत्य प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्रीमती संध्या जादौन, बृजेश शर्मा ,श्रीमती ममता सिंह, कुमारी भक्ति शर्मा, प्रकाश वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ ने पूर्ण योगदान दिया।