Visitors have accessed this post 205 times.
अलीगढ़ : रविवार को महेंद्र नगर की राठौर बगीची में राष्ट्रीय वीर दुर्गादास सेवा समिति उत्तर प्रदेश जनपद अलीगढ़ द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम संयोजक श्री मान सिंह राठौर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री फूलचंद राठौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ
अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा नव युगल दम्मति 5 जोड़ों को उनके जीवन में सुख समृद्धि स्वस्थ एवं उन्नति की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद स्मृति प्रतीक बहुत ही सम्मान सहित प्रेषित किया गया
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक/ मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ श्री जवाहरलाल बघेल एडवोकेट ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे भव्य आयोजन समाज की एकता राष्ट्रीय की प्रगति में मील का पत्थर साबित होते हैं साथ ही आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह भाईचारा को बढ़ावा देते हैं निरंतर ऐसे कार्यक्रम के आयोजनों से समाज को अनावश्यक खर्चों से बचाया जा सकता है।
इसी क्रम में सतीश चंद नायक संरक्षक ने कहा सामूहिक रूप से विवाह का आयोजन किया जाना मध्यम एवं कमजोर वर्गों को सामाजिक कुरीतियों से बचाए जाने जाने के लिए माध्यम है तथा उन्नति के मार्ग प्रशस्त किऐ जा सकते हैं यदि इसका सार्थक प्रचार प्रसार और उसके लाभ गंभीरता से समझये जाएं तो लाभकारी प्रणाम आएंगे उदाहरण के तौर पर उक्त वर्गों में जब बेटी और बेटों की शादी का समय होता है अधिकांश लोगों पर कर्ज का भार बढ़ जाता है इसके कारण अनेक परेशानियां बढ़ जाती हैं शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में पिछड़ने का भी एक कारण माना जा सकता है सामाजिक कुरीतियों से मुक्त कराए जाने मैं इसका अहम योगदान हो सकता है यहां यह बताने की भी आवश्यकता है ऐसे आयोजन आदर्श विवाह की श्रेणी में आते हैं इस विवाह कार्यक्रम से जुड़े परिवार यदि उनकी जगह-जगह प्रशंसा की जाए सम्मानित किया जाए इस महान कार्य करने का गुणगान किया जाए तो शेष लोगों में भी यह सामूहिक विवाह करने की भावना प्रभावी रूप से उत्पन्न हो सकती है समाज में अपना प्रभाव रखने वाले समाज सेवी लोग यदि इस कार्यक्रम से अपने को जोड़ने का कार्य करें निश्चित ही समाज का बहुत बड़ा लाभ किया जा सकता है कुछ लोगों को आगे आने की आवश्यकता है।
उक्त कार्यक्रम में बारात के आगमन पर महिला वर्ग ने मंगल गीत की प्रस्तुति अपार प्रसन्नता एवं उत्साह की झलक मनमोहक उत्सव का रूप ले रहा वातावरण देखते ही बन रहा था
साथ में रहे सर्वश्री एडवोकेट मुकेश सैनी, चेतन स्वरूप राजोरिया,उदयवीर सिंह नागर, सूरजपाल राना, नरेंद्र कुमार वार्ष्णेय,डॉ प्रेम पुनीत शर्मा,दोजी राम प्रजापति,राजा हरिश्चंद्र यादव, प्रेमपाल सविता,रंजना गुप्ता, मनोज यादव,बालकिशन राठौर,खेमचंद राठौर,कामता प्रसाद राठौर, सुनील राठौड़,महेंद्र राठौर,
कार्यक्रम के आयोजक गण सर्वश्री अध्यक्ष सम्मर सिंह राठौर, कुमारपाल राठौर,रवि कुमार सिंह राठौर,श्रीमती गीता राठौर, धर्मपाल राठौर, महेंद्र राठौर, केदारी लाल राठौर,स्योप्रसाद राठौर,कन्हैयालाल राठौर, ओमप्रकाश राठौर,जयप्रकाश राठौर,बसंत लाल राठौर,दीपचंद राठौड़,जगतपाल राठौर,प्रवीण राठौर,मुन्ना लाल राठौर,डालचंद राठौर,प्रदीप राठौर,आदि |
INPUT – DEV PRAKASH
यह भी देखें :-