Visitors have accessed this post 131 times.
सादाबाद की प्रतिभाएं लगातार नाम रोशन कर रही हैं। जयपुर के आईआईएस मानित विश्वविद्यालय द्वारा सादाबाद कस्बा निवासी सर्राफ दाऊदयाल अग्रवाल की होनहार बेटी करूणा अग्रवाल को विज्ञान संकाय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी जीव विज्ञान की उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए दसवें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा प्रदान की गई। करूणा ने अपना शोध कार्य कद्दू के बीज के अर्क के सेवन के प्रभाव पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य उन्होने प्रोफेसर डॉ. लता साहनी और प्रोफेसर प्रदीप भटनागर के निर्देशन में पूरा किया।
बता दें कि करूणा अग्रवाल पूर्व में भी अपनी पढ़ाई की बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में मैडल और पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्होने बताया कि उनका सपना आईएएस बनकर देश सेवा करना है और उन्होने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होेने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता पिता, जीजाजी व गुरूजनों को दिया है। करूणा के पिता दाऊदयाल अग्रवाल ने बताया कि करूणा शुरू से ही मेघावी रही है। रात को एक एक बजे तक जागकर पढना उसकी आदतों में शुमार रहा है। करूणा द्वारा पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे समाज को गौरवाविंत किया है और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि लड़कियां क्या कुछ नहीं कर सकतीं, बशर्तें उन्हें एक सही दिशा और अच्छे संस्कार प्रदान किए जाएं।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY
यह भी देखें :-