Visitors have accessed this post 162 times.

सहपऊ नगर पंचायत पर अब तक रहा है निर्दलीयों का कब्जा
– 163 वर्ष पुरानी है सहपऊ नगर पंचायत
– 1919 में हाथ खड़ा करके हुआ था पहला चुनाव, पहले चेयरमैन थे चंदन बाबू

सहपऊ। सहपऊ नगर पंचायत की स्थापना सात जनवरी 1859 में हुई थी, जब देश पर अंग्रेजों का शासन था। नगर पंचायत का पहला चुनाव सन 1919 में हुआ था जिसमें लोगों ने हाथ खड़ा करके चंदन बाबू सेठ को नगर पंचायत का अध्यक्ष चुना था। जब से लेकर अब तक वर्तमान चेयरमैन को जोड़कर कुल 17 चेयरमैन हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं क्रमशहः चन्द्रवती दिवाकर और पद्मावती वार्ष्णेय नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। इन 17 चेयरमैन में सबसे अधिक समय का कार्यकाल पंडित रोशनलाल शर्मा 07 वर्ष एवं सबसे कम सेठ भानु प्रकाश चेयरमैन रहे। तब से लेकर अब तक नगर पंचायत विकास में भी पिछड़ी रही है। अभी तक नगर पंचायत के इतिहास में कोई भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी जीत नही पाया है। सभी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतकर चेयरमैन बने हैं।

– विकास में पिछड़ गई नगर पंचायत सहपऊ
नगर पंचायत क्षेत्र की बात करें तो नगर में 1972 से लेकर अब तक दो वित्तपोषित इंटर कॉलेज हैं। उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को बाहर शहरों में जाना पड़ता है। अंग्रेजों के जमाने में नील की खेती होती थी जो अब नही है। स्वास्थ्य सेवाएं भी नाम मात्र ही हैं कस्बा से आने जाने के संसाधन भी न के बराबर हैं। उद्योग धंधे भी नही हैं । आर्थिक रूप से भी पिछड़ा हुआ है।

– 8600 से अधिक हैं वोटर
नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं। सीमाविस्तार होने के बाद नगर पंचायत में चार गांव बढ़े हैं। जिनमें नगला सुखराम, नगला बादाम, तकिया एवं नगला मेवा हैं। नगर पंचायत में पहले 6300 वोटर थे अब 8600 से अधिक वोटर हैं।

नगर पंचायत सहपऊ के अब तक के हुए अध्यक्ष

1- मार्च 1919 में ला० चंदन बाबू
2- अप्रैल 1924 से अप्रैल 1929 तक पन्नालाल वर्मा
3- मई 1929 से 1934 तक डालचंद वर्मा
4- जुलाई 1934 से 1939 तक सेठ सतीश चंद शाह
5- अगस्त 1939 से 1944 तक ठा० महावीर शाह
6- मार्च 1952 से ला० भानु प्रकाश सबसे छोटा कार्यकाल कुछ माह
7- 1952 से 1957 तक सुनहरी लाल आजाद (निर्विरोध)
8- जून 1957 से 1964 तक पंडित रोशन लाल शर्मा सबसे बड़ा कार्यकाल
9- जुलाई 1964 से 1979 तक ठा० निहाल शाह
10 – अगस्त 1974 से 1979 तक कालीचरन शर्मा
11- सितम्बर 1979 से 1984 तक ला० रामकिशन तीन वर्ष शासन व्यवस्था
12- अक्टूबर 1989 से 1994 तक ठा० जुगेंद्र पाल सिंह
13- अक्टूबर 1994 से 1999 तक नवीन प्रकाश शुक्ला
14- नबंवर 200 से 2005 तक चन्द्रवती देवी
15-अक्टूबर 2007 से 2012 पद्मावती देवी
16- अक्टूबर 2012 से 2017 तक भगवती प्रसाद
17- दिसम्बर 2017 से अब तक विपन वशिष्ठ चेयरमैन रहे हैं।

INPUT – AKHILESH VARSHNEY 

यह भी देखें :-