Visitors have accessed this post 138 times.

सहपऊ क्षेत्र के कई गांवों में डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132 जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर में गांव परसौरा में आयोजित आंबेडकर जयन्ती समारोह में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू चौधरी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर आंबेडकर जयन्ती की शुभकामाएं दी । विधायक ने कहा कि बाबा साहब सभी समाज एवं धर्म का सम्मान करते थे । उनका एक ही नारा था कि संगठित रहो और शिक्षित बनो । शिक्षित होने पर आप सभी अपने पैरों पर खड़े होकर समाज को एक नई दिशा के साथ उसके उत्थान में भी सहयोग दे सकते हो । इधर गांव नगला चक्की , नगला मेवा , नगला बादाम , सल्हैपुर में आंबेडकर पार्को में मेले का आयोजन किया गया । वहां गणमान्य लोगों ने पार्क की साफ सफाई के साथ डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को स्नान कराकर उनको माल्यापर्ण कर आंबेडकर साहब के पदचिन्हों का अनुसरण करने के साथ उनके सिद्घातों को अपनाने पर जोर दिया । इस मौके पर लोकदल के जिलाध्यक्ष केशव चौधरी , रवि पचौरी , घूरे लाल प्रधान ,महीपाल , दीपू , मनोज साथ थे।

INPUT – AKHILSH VARSHNEY

यह भी देखें :-