Visitors have accessed this post 235 times.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग में देश और दुनिया के कई दिग्गज शरीक होते नजर आए। इस दौरान सभी के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले, जिनमें लग्जरी का टच अनमिसेबल था। हालांकि, इन सबके बीच अगर किसी की तस्वीर दिमाग में रच-बस गई, तो वो और कोई नहीं बल्कि नीता अंबानी थीं। हमेशा डाउन टू अर्थ रहने वाली इस शख्सियत की लॉन्च इवेंट की तस्वीरों को खासतौर से 40 से 60 साल की महिलाओं को जरूर देखना चाहिए। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, ये आपको नीचे दिए पॉइंट्स से समझ आ जाएगा।महिलाओं के लुक्स को वैसे ही सबसे ज्यादा जज किया जाता है। इसमें उनके कपड़े तक शामिल हैं। बढ़ती उम्र के साथ उन्हें बार-बार याद दिलाया जाता है कि कैसे उन्हें अपनी ऐज के मुताबिक, कपड़े पहनना चाहिए यही वजह है कि जैसे-जैसे महिला का रोल बदलता जाता है, वैसे-वैसे उसके पहनावे में भी अंतर दिखने लगता है। खासतौर से वो महिलाएं जो 40 से 60 साल तक की बीच की हैं, वो अपने कपड़ों के चुनाव तक में रुचि मानो खो सी देती हैं।चाहे मां बन जाएं या फिर दादी, उम्र 30 साल हो या फिर 40-50-60, किसी भी ऐज में स्टाइलिश और एलिगेंट लगा जा सकता है। इसी का सबूत नीता अंबानी ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग फंक्शन्स के दौरान दिया।दो दिन हुए कार्यक्रमों में मिसिस अंबानी ने ऐसे लुक चुने, जो उन्हें रीगल टच दे रहे थे। ये कहीं से भी ओवर-द-टॉप या फिर हद से ज्यादा सादे नहीं थे। इन लुक्स में स्टाइल और एलिगेंस का परफेक्ट ब्लेंड झलका |

INPUT – BUERO REPORT