Visitors have accessed this post 237 times.
गांधीनगर : देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन अखिल भारतीय पत्रकार समिति (ABPSS) ने 26 मार्च रविवार को गांधीनगर सर्किट हाउस में गुजरात क्षेत्रीय संगठन की बैठक की. बैठक में ABPSS संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया ने भाग लिया और उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में गुजरात प्रदेश कमिटि का पुनर्गठन किया गया।
बता दें कि इस कार्यकारिणी बैठक में बाबूलाल चौधरी को गुजरात क्षेत्र प्रभारी, मिन्हाज मलिक को गुजरात क्षेत्र समन्वयक, भावेश मुलानी को गुजरात क्षेत्र सह समन्वयक, विमल मोदी और हेमराज सिंह वाला को गुजरात क्षेत्र उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. साथ ही राज्य के महामंत्री (जोन प्रभारी) ज्योतिंद्र गोस्वामी (दक्षिण), जेनाभा वाघेला (उत्तर), इनायतखान पठान (सौराष्ट्र), तेजेंद्र सिंह (कच्छ), राज्य मंत्री (जोन संयुक्त प्रभारी) शैलेश परमार सहित , शेखर खेरनार (दक्षिण), रामजीभाई यागोर (उत्तर), केजे गढ़वी (सौराष्ट्र), संजीव राजपूत (अध्यक्ष – सभ्य जोडो अभियान), दिनेश गढ़वी (का. सदस्य), विक्की पटेल (का. सदस्य) को पद दिए गए।
गुजरात के सभी जिलों में प्रभारी के तोर पर भावेश आहीर (कच्छ), धीरेन मकवाना (राजकोट), परेश पारिया (मोरबी), प्रकाश दवे (जूनागढ़), विष्णु जादव (अमरेली, बोटाद एवं भावनगर), सम्राट बौद्ध (पोरबंदर), दीपक कक्कड़ (गिर सोमनाथ), राजूदन गढ़वी (सुरेंद्रनगर), कांति जोशी (पाटन), हेतन जोशी (अरावली और महिसागर), अरविंद सिंह चावड़ा और वीरभद्र सिंह झाला (साबरकांठा), अनिल मकवाना और नागजी बारोट ( गांधीनगर), प्रीतेश पारेख और साजिद हलदरवा (वडोरा), छोटाउदेपुर, आणंद और नडियाद), ज्योतिंद्र गोस्वामी और शेखर खेरनार (वलसाड, सूरत और तापी) को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
गौरतलब है कि, हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक कानून पारित किया है. सीएम भूपेश बघेल ने 5 साल पहले अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को वादा किया था जो अब पूरा हुआ है. इसको लेकर देशभर के पत्रकारों ने अलग-अलग राज्यों की सरकार को आवेदन दिया है और वहां भी इस कानून को लागू करने की मांग कर रहे हैं. जिसकी शुरुआत गुजरात से की जा रही है। इन संगठनों से जुड़े गुजरात के कई पत्रकारों ने भी यह मांग उठाई है. ABPSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावडिया ने कहा कि, पत्रकार सुरक्षी कानून कि मांग को लेकर निकट भविष्य में अलग अलग कार्यक्रम दिए जाएंगे।