Visitors have accessed this post 148 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण किया। गांव बाण अब्दुल हईपुर थाना हसायन निवासी चंद्रवती पत्नी थान सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उसने प्लाट 125 वर्ग फीट 15 मार्च को सत्यपाल निवासी गांव वाण को बेच दिया जब 24 मार्च को पीड़िता अपने परिवारी जन के साथ कब्जा दिलाने आई तो वहां आकर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की । आरोपी प्लाट को जबरदस्ती अपने नाम कराना चाहता है। ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए ।
वहीं दूसरी ओर गांव बराई शाहपुर निवासी मुकुट सिंह ने समाधान दिवस के दौरान शिकायत की कि पीड़ित को वर्ष 2004 में कृषि कार्य हेतु ग्राम पंचायत से आवंटन हुआ था । जिसमें पीड़ित द्वारा काफी खर्च करके भूमि को कृषि योग्य बनाया है । पीड़ित उस भूमि पर तभी से फसल करते आ रहा है। एक माह पूर्व साहब सिंह पुत्र मोहनलाल की मृत्यु होने पर लक्ष्मण सिंह ने पीड़ित की खड़ी गेहूं की फसल को काटकर उसमें अंतिम संस्कार किया। जिससे पीड़ित को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित के निजी खेत में मुर्दा जलाने पर रोक लगाई जाए ।
इस अवसर पर राजस्व कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-