Visitors have accessed this post 197 times.

सिकंदराराऊ : नगर में शुक्रवार को रंगभरनी एकादशी मेले के साथ होली महोत्सव का शुभारंभ हो गया। रंगभरनी एकादशी मेला हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में धूमधाम के साथ निकाला गया। मेले में चल रहे ऊंटों पर सवार युवक अबीर, गुलाल और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे थे। पूरे रास्ते होली के गीतों पर युवक नृत्य करते रहे।
मेला नगर के मोहल्ला बारहसैनी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुआ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी , भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य, सपा नेता बबलू यादव ने डोले में विराजमान भगवान श्रीराधाकृष्ण के विग्रहों की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। ऊंटों पर सवार युवक अबीर-गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां उड़ाते हुए चल रहे थे। युवाओं का दल नृत्य कर रहा था। आयोजकों द्वारा अतिथियों का पगड़ी एवं पटका तथा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा नगर के मोहल्ला बारहसैनी, चांदगढ़ी, पुरानी तहसील रोड, बड़ा डाकखाना, दमदमा, नौरंगाबाद, हुरमतगंज, राठी चौराहा, गांधी तिराहा, चूड़ी मार्केट, जीटी रोड पर होती हुई मोहल्ला बारहसैनी में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर पंकज पचौरी, सभासद अभिषेक वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, पारस गुप्ता, आकाश दीक्षित, प्रवीण वार्ष्णेय ,नरेंद्र सहाय, बृजबिहारी कौशिक, विशाल वार्ष्णेय, सूरज वार्ष्णेय , शुभम वार्ष्णेय ,विकास वार्ष्णेय, धीरज वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय ,बृजेश वार्ष्णेय ,अशोक उपाध्याय, रितिक पांडेय, भानु सक्सेना, दुर्वेश पचौरी, किशनवीर सिंह, दिलीप ठाकुर, कुणाल वार्ष्णेय, राजा ठाकुर, बंटी खलीफा, अंकुर वार्ष्णेय ,शेखर पुंडीर, डब्बू वार्ष्णेय ,अन्नु सैनी, राहुल सैनी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की कमान कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने संभाल रखी थी। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

vinay