Visitors have accessed this post 140 times.
सिकंदराराऊ : 20 फरवरी को दोपहर 1बजे से 5 बजे तक राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के कृष्णांजलि हाल में हिंदी प्रोत्साहन समिति का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अलीगढ़ जनपद भर के छात्र छात्राओं को जिन्होंने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं में हिंदी विषय में विशिष्ट अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।
वहीं हिंदी विद्वानों द्वारा हिंदी के प्रचार प्रसार व उसके प्रयोग बढ़ाने आदि पर चर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन भी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेलर प्रमोद कुमार सिंह रहेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व उद्योगपति उदय पुंढीर दिल्ली , देवेन्द्र राघव प्रबंध निदेशक राज आयुर्वेद कचौरा व श्रीमती मृदुल वार्ष्णेय व्यवस्थापिका माँ मृदुल आनंदमयी आश्रम पुरदिलनगर एवं नीरज वैश्य नगर अध्यक्ष भाजपा आदि रहेंगे।वहीं सानिध्य प्राप्त होगा आचार्य श्री सुनील कौशल जी महाराज का ।
हिंदी विद्वान व कवि के रूप में डॉ रामनरेश पाल लखनऊ , वासुदेव मिश्र लाल बत्ती सेवानिवृत्त प्राचार्य नवोदय धौलपुर , मोहन मोही वृन्दावन, वैभव शर्मा गाजियाबाद , रवि शर्मा बेदर्द गंगीरी ,डाॅ संगीता राज कवयित्री अतरौली व अरविंद संवेदित अलीगढ़ आदि रहेंगे। इसके अलावा और भी विशिष्ट अधिकारी, समाजसेवी, हिंदीसेवी आमंत्रित किए गए हैं। हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित शूल एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री पवन गांधी ने सभी हिंदी प्रेमियों से कार्यक्रम में समय से पधारने का निवेदन किया है।
यह भी देखें :-