Visitors have accessed this post 682 times.

जनपद हापूड के सिम्भावली शुगर मिल गेट पर भाकियू का 13वे दिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी। भाकियू पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने अर्धनग्न होकर मांग की । 13वे दिन जारी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता हसरत चौधरी,संचालन अमरपाल सिंह उपेड़ा ने किया। धरना प्रदर्शन मे मण्डल प्रवक्ता दिनेश खेड़ा,अयूब प्रधान,सरदार कुंवर सिंह बक्सर,नुसरत ,दिनेश त्यागी, लुहारी,आशु,कलवा,गुड्डू,महेन्द्र,आनीश,भाकियू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबली त्यागी,ममता शर्मा,आदि मौजूद रहे

INPUT – प्रमोद शर्मा