Visitors have accessed this post 201 times.
सिकंदराराऊ : नगरपालिका क्रीडा स्थल मिनी स्टेडियम में खेलो हाथरस कार्यक्रम के तहत विकास क्षेत्र सिकंदराराऊ उमंग खेल कार्निवाल उत्सव का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार पवार तथा खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार व नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्रीचंद ने फीता काटकर व मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं स्कूली बच्चों द्वारा भारत का मानचित्र बनाया गया एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जबकि अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। पूरा खेल प्रांगण तिरंगे झंडे एवं गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर लंबी कूद ,कबड्डी, फर्राटा दौड़, ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिनमें विकास क्षेत्र के समस्त सरकारी स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाला स्कूल व सिकंदराराऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार ने सभी अतिथियों का बैज लगाकर एवं बुके भेंट करके स्वागत किया।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जो हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल कुमार पवार ने कहा कि जिस तरह दिमाग के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए खेल आवश्यक है। सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर कृष्णकांत कौशिक, नरेश चतुर्वेदी, नवेद अंसारी, रवेन्द्र सक्सेना ,अशोक कुमार , भूपेंद्र कुमार, मुनेश शर्मा , संदीप तिवारी, अमित सैनी, विजयवीर सिंह, विनोद कुमार , पंकज गौतम , यासमीन अख्तर, शिखा कौशिक आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें :-