Visitors have accessed this post 194 times.

हाथरस : मानवाधिकार सहायता संघ भारत के तत्वाधान में महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 20 जनवरी को हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में हाथरस के जाने माने समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सचिव तथा केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य पूरन सागर को मानवाधिकार सहायता संघ भारत का सर्वोच्च सम्मान “कर्मबीर सम्मान” से नवाजा गया। हाथरस के जिला अध्यक्ष विकाश कुमार, जिला प्रभारी राजेश कुमार, जिला चेयरमैन योगेश कुमार, जिला प्रभारी विकलांग प्रकोष्ठ दिनेश दीक्षित को संघ के “वीर रत्न सम्मान” से नवाजा गया वही पर साथ में गए जिला मंत्री राजकुमार को” संघ गौरव” सम्मान से नवाजा गया और जिला हाथरस को पूरे भारत में से दस जिलों में प्रथम स्थान का सम्मान प्रदान किया गया। मानवाधिकार सहायता संघ का ये द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन था जिसमें पूरे भारत वर्ष से आकर लोगों ने सिरकत की। संघ प्रधान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस एस भारत ने हाथरस के समस्त पदाधिकारियों को शील्ड, मैडल, सॉल, पटका एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सचिव पूरन सागर ने अधिवेशन को संचालित कर वाहवाही बटोरी।

यह भी देखें :-