Visitors have accessed this post 201 times.
सिकंदराराऊ : जीटी रोड स्थित गांव रतिभानपुर के निकट 15 दिन पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट मृतका के पुत्र ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कराई है।
अनिल कुमार पुत्र विशंभर सिंह निवासी गांव नगला केसिया थाना विजयगढ़ जिला अलीगढ़ गत 3 जनवरी 2023 की शाम को अपनी मां शकुंतला देवी पत्नी विशंभर सिंह के साथ अपनी ननिहाल गांव लालगढ़ी एटा से मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने गांव रतिभानपुर के पास जीटी रोड पर बाइक को टक्कर मार दी। जिससे शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार हेतु एटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के पुत्र ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।