Visitors have accessed this post 158 times.

सिकंदराराऊ : क्षेत्र के गांव महमूदपुर नगला ढक आरसी वसूल करने गई राजस्व टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर राजस्व संग्रह अमीन संघ ने तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान के नेतृत्व में बुधवार को उप जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार अनिल कुमार को सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामरक्ष पाल सिंह संग्रह अमीन अपनी राजस्व टीम भावना के साथ देशराज सिंह अमीन एवं रामअवतार संग्रह अमीन व सुघड़ पाल सिंह संग्रह सेवक के साथ राजकीय देयों की वसूली हेतु क्षेत्र के गांव महमूदपुर नगला ढक में कोर्ट की आरसी वसूल करने गए थे । बकायेदार विनोद कुमार पुत्र उदल सिंह से तगादा किया तो बकायेदार के भाई ग्राम प्रधान भूपेंद्र उग्र हो गए और कहने लगे कि तुम लोग जानते नहीं हो कि मैं ग्राम प्रधान हूं। मेरे भाई के घर आने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। इतने में ग्राम प्रधान मारपीट करने लगे । डब्ल्यू एवं विनोद कुमार पुत्रगण ऊदल सिंह भी अपने चार-पांच साथियों के साथ आ गए और जानलेवा हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी । इसके बाद राजस्व टीम को कमरे में बंद कर दिया। जिसकी सूचना टीम द्वारा अधिकारियों को दी गई। तब बाजीदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजस्व टीम को बंधन मुक्त कराया परंतु अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी एवं कार्रवाई नहीं की गई है।आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कराया जाए तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए। यदि कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो अमीन संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार चौहान, राम रक्षपाल सिंह , चंद्रपाल सिंह, रहीश पाल सिंह, मुकुट सिंह, भीम कुमार रत्न, राजकुमार, जितेंद्र पाल, रोशन सिंह, देशराज, रामअवतार ,सुल्तान सिंह, संजय कुमार ,महेंद्र कुमार, बादाम सिंह, देवेंद्र सिंह ,उमेश चंद्र उपाध्याय, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, चंद्रप्रकाश ,विजय सिंह, राहुल जैन, हरचरण, संजय सिंह, रामप्रसाद देशमुख, चरन सिंह, अजय सिंह, प्रथम कुमार , सुघड़ पाल , राजवीर, समसुद्दीन , प्रेम बाबू , प्रेम किशोर, नवाब सिंह, रमेश चंद्र, सत्यपाल, सुधीर कुमार , सुशील जैन, विनोद कुमार , महाराज सिंह आदि मौजूद रहे ।

vinay